Jharkhand: झारखंड के देवघर में युवक का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, सड़क किनारे मिला शव

Delhi News
Delhi Crime

Jharkhand Crime: देवघर। झारखंड के जिला देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह एक युवक का गला कटा शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह शव पड़रिया गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जब खून से लथपथ शव देखा, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मृतक की पहचान चपरिया गांव निवासी 22 वर्षीय रोहित यादव के रूप में की गई है। Jharkhand News

सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को वहां से खून से सना चाकू, कुछ कपड़े और व्यक्तिगत सामान भी बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक की हत्या देर रात किसी धारदार हथियार से की गई है।

परिजनों ने एक महिला सहित तीन लोगों पर संदेह जताया है, जिनके नाम पुलिस को सौंपे गए हैं। हालांकि हत्या की वास्तविक वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम रोहित किसी व्यक्ति के बुलावे पर पास के गांव गया था, लेकिन रातभर लौटकर नहीं आया। सुबह उसकी निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।

जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। परिजनों के बताए नामों की पुष्टि की जा रही है। प्रारंभिक रूप से व्यक्तिगत विवाद या रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य भेजे जा चुके हैं, जबकि मोबाइल कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच जारी है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है। Jharkhand News