हमसे जुड़े

Follow us

12.7 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान राशन का सामान...

    राशन का सामान लेने दुकान पर पहुंचे युवक के साथ बुरी तरह मारपीट

    Kaithal News
    Kaithal News: एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती के फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से निकाले 10 लाख रुपए

    अधमरा किया, जिला अस्पताल में उपचाराधीन, सात नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

    हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। Hanumangarh News: दुकान पर राशन का सामान लेने पहुंच युवक के साथ दुकानदार व उसके परिवार के सदस्यों सहित करीब आठ-दस जनों ने बुरी तरह से मारपीट कर अधमरा कर दिया। चोटें लगने से युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में गोलूवाला पुलिस थाना में सात नामजद व दो-तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

    पुलिस के अनुसार जीतसिंह (60) पुत्र काकासिंह मजहबी निवासी चार एलकेएस बी तहसील पीलीबंगा ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसका पुत्र राजू सात सितम्बर की देर शाम करीब सात बजे प्रेम बिश्नोई की दुकान से घर के राशन का सामान लाने के लिए गया। राजू ने दुकान में लगे काउंटर पर हाथ रखा तो सेठी ने धक्का देकर राजू को दुकान से बाहर निकाल दिया और कहा कि उसकी क्या औकात जो उनकी दुकान के काउंटर पर हाथ रखे। लेकिन उसका पुत्र कुछ नहीं बोला। सेठी उसके पुत्र से गाली-गलौज करने लगा। राजू ने कहा कि उसने तो कुछ कहा ही नहीं। Hanumangarh News

    यह सुनते ही सेठी पुत्र रिछपाल, मदन भाट पुत्र रामचन्द्र, संतराम बिश्नोई पुत्र दलीप कुमार, राकेश पुत्र लालचन्द बिश्नोई, प्रेम बिश्नोई पुत्र रिछपाल, उग्रसेन पुत्र रामकुमार बिश्नोई, दिनेश पुत्र रामकुमार बिश्नोई व 2-3 अन्य निवासी चार एलकेएस मिलकर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान उसका पुत्र जोर-जोर से चिल्लाने लगा परन्तु किसी ने नहीं छुड़वाया। उसके बाद दुकानदार प्रेम बिश्नोई ने उसे कॉल कर कहा कि तेरा पुत्र मेरी दुकान के आगे पड़ा है, इसे ले जाओ। इस पर उसने अपने छोटे पुत्र इन्द्रजीत को भेजा तो इन्द्रजीत ने देखा कि राजू गम्भीर हालात में पड़ा था। उससे चला नहीं जा रहा था।

    प्रेम बिश्नोई वगैरा ने इन्द्रजीत को भी धमकी देते हुए कहा कि आज तो उन्हें इसे जिन्दा छोड़ दिया है, आगे कभी भी ये हमें मिला तो इसे जान से मार देंगे। इन्द्रजीत अपने भाई राजू को पहले घर लेकर आया। उसके बाद उसे गोलूवाला के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। चिकित्सकों ने ज्यादा चोट व गम्भीर हालत को देखते हुए राजू को हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच एससीएसटी सैल सीओ रणवीर साईं कर रहे हैं। Hanumangarh News

    यह भी पढ़ें:– आईटीएमएस प्रणाली शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में लाएगी बड़ा परिवर्तन: विक्रमादित्य सिंह मलिक