Attacked on Youth: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

सिर में लोहे की रॉड से वार कर मारी चोट, पिता-पुत्र नामजद

Attacked on Youth: हनुमानगढ़। पहले से चली आ रही रंजिश को लेकर पिता-पुत्र ने अपने घर के पड़ोस में रहने वाले युवक पर रास्ते में हमला कर दिया। लोहे की रॉड से सिर में वार कर चोट मारी व मारपीट की। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सन्दीप (28) पुत्र भादर राम नायक निवासी गांव बहलोलनगर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पड़ोस में सुरेन्द्र नायक व उसका पिता मोटाराम रहते हैं। इनकी उनके साथ पुरानी रंजिश चल रही है। Hanumangarh News

सुरेन्द्र रोजाना शराब पीकर उनके साथ झगड़ा करता है। 18 जुलाई की रात्रि करीब 9 बजे वह अपने घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में सुरेन्द्र व उसका पिता मोटाराम मिले। उसे रोककर सुरेन्द्र ने सिर में लोहे की रॉड से वार किया जबकि मोटाराम ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। इससे वह नीचे गिर गया। मौके पर आए सतपाल पुत्र काशीराम वगैरा ने उसे उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया और भर्ती करवाया। उसके सिर में टांके आए। इलाज के बाद छुट्टी मिलने के बाद उनकी आपस में राजीनामा की बात चली मगर राजीनामा नहीं हुआ। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया। Hanumangarh News

Women power showcased: महिला शक्ति ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन