चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, 6 आरोपियों पर किया केस दर्ज, आरोपी अभी फरार

Kaithal
Kaithal: मृतक युवक का फाइल फोटो, सीसीटीवी में हमला करते दिखाई दे रहे आरोपी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal: रेलवे गेट कैथल पर गुरुवार शाम हुए हमले में गंभीर रूप से घायल चौशाला निवासी 23 वर्षीय कुलबीर की इलाज के लिए हिसार ले जाते समय मौत हो गई। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। हमलावरों में 3 आरोपी खरक और 3 बालू गाँव के बताये जा रहे है। वहीं शहर थाना पुलिस ने मामले में हत्या की धाराओ के तहत 6 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। Kaithal

जानकारी के अनुसार, कैथल के रेलवे गेट स्थित बीच बाज़ार में चौशाला निवासी कुलबीर नामक एक युवक पर छह-सात लोगों ने चाकुओं से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया था। हमलावरों ने 30 से 35 वार युवक पर किये। पूरी घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई, जिसके बाद हमलावर कुलबीर पर चाकुओं से वार करते हुए नज़र आ रहे हैं और दूसरी सीसीटीवी फ़ुटेज में वो भागते हुए भी नज़र आ रहे हैं। जब हमलावर कुलबीर पर वार कर रहे थे तो इसी दौरान पुलिस कर्मी भूप सिंह भागते हुए युवक को बचाने आया तो सभी आरोपी अपनी कार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। Kaithal

इस कातिलाना हमले के बाद बाजार में दहशत फैल गई। इसके बाद घायल कुलबीर को कैथल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफ़र कर दिया गया लेकिन ज़्यादा खून बहने की वजह से रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। कुलबीर की टांगों और सिर में चाकू से वार किया गया था जिसकी वजह से उसकी टांगों की नसें फट गयी थी और खून ज़्यादा बह गया।

जल्द किया जायेगा आरोपियों को गिरफ्तार | Kaithal

शहर थाना प्रभारी गीता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के कर्मचारियों ने हमलावरों का पीछा भी किया। मौके पर बरामद गाड़ी को कब्जे ले लिया गया है। 6 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अभी जारी है। आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

मां-बाप का इकलौता बेटा था कुलबीर

कुलबीर के पिता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कुलबीर उनका इकलौता बेटा था और उसके एक दोस्त के साथ कैथल बाज़ार में कुछ सामान लेने के लिए आया था। जहां छह-सात हमलावरों ने चाकुओं से उस पर हमला कर दिया और कुलबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका बेटा आईटीआई करने के बाद घर पर ही रहता था। उसके बेटे का किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था और न किसी के साथ रंजिश है। इसके बावजूद उसके बेटे को अज्ञात लोगो ने मार डाला। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये। Kaithal

यह भी पढ़ें:– Khizrabad News: ताजेवाला यमुना नदी से पत्थर का अवैध खनन