जिला परिषद और ब्लॉक समितियों के चुनावों में आम आदमी पार्टी का शानदार प्रदर्शन
- कांग्रेस पार्टी का भी रहा अच्छा प्रदर्शन, अकाली दल भी पीछे नहीं
- भाजपा को 25-25 जोनों में मिली जीत
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Punjab Election Result 2025: पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार आम आदमी पार्टी ने अपना दबदबा बनाया है। अब तक पंजाब के ग्रामीण इलाकों के चुनावों में कांग्रेस या फिर शिरोमणि अकाली दल ही अपनी सरकार बनाते रहे हैं, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने बड़ी रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में भी कई स्थानों पर अपनी सरकार बना ली है। आम आदमी पार्टी अब तक ग्रामीण क्षेत्र में अपने वोट बैंक का दावा तो करती रही थी, लेकिन इस वोट बैंक के जरिए सरकार नहीं बना पाई थी।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 23 में से देर रात तक 10 जिला परिषदों पर अपना कब्जा कर लिया है। हालांकि जिला परिषद के लिए हुई 347 सीटों में से कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी को हार का सामना भी करना पड़ा है, लेकिन हर जिले में बहुमत हासिल करने के चलते सभी जिला परिषदों पर आम आदमी पार्टी का ही कब्जा रहने की संभावना है। इसी तरह 154 ब्लॉक समितियों के चुनावों में भी आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा। 154 ब्लॉक समितियों की कुल 2863 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 908 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस ने 242 और अकाली दल ने 145 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने भी 23 सीटों पर जीत हासिल की। हालांकि 154 ब्लॉक समितियों में से अधिकांश समितियों पर आम आदमी पार्टी ने अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
पंजाब भर के कई ब्लॉकों और जिलों में पूर्ण नतीजे नहीं आ पाए थे, जिसके चलते राज्य चुनाव आयोग द्वारा भी अंतिम परिणाम जारी नहीं किए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मतगणना देर रात या पूरी रात तक जारी रह सकती है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने सितंबर 2018 में भी झाड़ू चुनाव चिन्ह पर इन जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में हिस्सा लिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान पार्टी का कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला था और आम आदमी पार्टी किसी भी ब्लॉक समिति या जिला परिषद पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी। अब सात साल बाद इन्हीं चुनावों में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। इन चुनावों में कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई ब्लॉक समितियों तथा जिला परिषद के जोनों में इन दोनों पार्टियों को जीत हासिल करने का मौका मिला है, लेकिन ब्लॉक समितियों और जिला परिषद की अहम चेयरमैन की कुर्सी हासिल करने में ये दोनों पार्टियां कुछ पीछे रह गई हैं। पूरे पंजाब में भाजपा को केवल 22-25 जोनों में ही जीत मिली है।
कई स्थानों पर झड़पें, दोबारा करवाई मतगणना | Punjab News
पंजाब में कई स्थानों पर मतगणना के दौरान भारी हंगामा होने के कारण गिनती रोकनी पड़ी और स्थिति सामान्य होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा दोबारा मतगणना शुरू करवाई गई। कुछ जगहों पर हार-जीत का अंतर केवल एक वोट का होने के कारण पुन: मतगणना करवाई गई। एक स्थान पर अकाली दल के उम्मीदवार की दोबारा गिनती के बाद उसकी वोटें कम होने के बजाय बढ़ गईं।
अकाली दल का कई जगहों पर हंगामा, खन्ना-मलेरकोटला सड़क जाम
मतगणना के दौरान शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस ने कई स्थानों पर हंगामा करते हुए सत्ताधारी पार्टी और प्रशासन पर आरोप लगाए कि गिनती में गड़बड़ी कर उनके विजयी उम्मीदवारों को हराने की कोशिश की जा रही है। ऐसे आरोप कांग्रेस अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा वड़िंग ने भी लगाए। शिरोमणि अकाली दल ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन किया। इसी दौरान खन्ना में अकाली उम्मीदवार सोनू नागरा की जीत का दावा करते हुए अकाली दल ने खन्ना-मलेरकोटला सड़क को जाम कर दिया। उनका आरोप है कि जीत के बावजूद नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं। Punjab News
यह भी पढ़ें:– अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज















