केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आप ने लगाया आरोप, भाजपा पर तीखा हमला
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा, गुजरात में मिली हार के बाद भयभीत होकर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गुजरात के विसावदर उपचुनाव में आप की प्रचंड जीत से भाजपा की नींव हिल गई है। AAP Delhi News
उन्होंने कहा, “हमारे खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन हम इन दबावों से डरने वाले नहीं हैं। गुजरात में ‘आप’ पूरी शक्ति से चुनाव लड़ेगी और भाजपा को पराजित कर सरकार बनाएगी।”
गुजरात में ‘आप’ का बढ़ता प्रभाव भाजपा की चिंता का कारण | AAP Delhi News
आतिशी के अनुसार, विसावदर उपचुनाव में जीत के बाद राज्य में आम आदमी पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ा है। जनता अब ‘आप’ को एक मजबूत और विश्वसनीय विकल्प के रूप में देख रही है। इसी कारण भाजपा में भय और बेचैनी स्पष्ट दिखाई दे रही है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, “विसावदर उपचुनाव के दौरान भाजपा ने हरसंभव हथकंडे अपनाए—भारी धनबल, शराब वितरण, पुलिस संरक्षण, प्रशासन का दुरुपयोग, और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को धमकाने की कोशिशें की गईं। बावजूद इसके, जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया और हम भारी अंतर से विजयी हुए।”
“एक पैसा भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं कर सकी भाजपा”: आतिशी का दावा |
आतिशी ने कहा कि भाजपा वर्षों से ‘आप’ के खिलाफ सीबीआई, ईडी, एसीबी और दिल्ली पुलिस जैसी एजेंसियों से जांच करवा रही है, लेकिन आज तक किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं हो सका। उन्होंने स्पष्ट कहा, “हमने न कभी भ्रष्टाचार किया और न ही करेंगे। भाजपा चाहे जितनी भी जांच करवा ले, उन्हें एक रुपया भी भ्रष्टाचार का नहीं मिलेगा।”
आतिशी ने उच्चतम न्यायालय की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया जिसमें अदालत ने केंद्रीय एजेंसियों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने खुद कहा है कि इन एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है।” अपने वक्तव्य के अंत में आतिशी ने कहा, “हम फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। भाजपा चाहे जितने भी हथकंडे अपना ले, गुजरात की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार वह ‘आप’ को चुनेगी।” AAP Delhi News
ED: आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कसा ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग के तीन नए मामलों में रिपोर्ट दर्ज