Abhi Sharma: लंदन में होने वाले भजन कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे हरियाणा के अभि शर्मा

Pehowa News
Pehowa News: लंदन में होने वाले भजन कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे हरियाणा के अभि शर्मा

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Abhi Sharma: इंग्लैंड में बसे भारतीयों की ओर से 23 नवंबर को लंदन के मंदिर में भजनों का कार्यक्रम होगा। इसमें विख्यात भजन गायक अभि शर्मा अपने भजनों से विदेश में बसे हिंदुओं को अपनी मधुर वाणी से मंत्र मुक्त करेंगे। बचपन से भजन गायकी के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले अभिषेक शर्मा इंग्लैंड स्पेन जर्मनी और अमेरिका में भी अपने भजनों की प्रस्तुति दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रति भक्ति किसी देश या भाषा तक सीमित नहीं होती। यह दुनिया के कोने कोने में भक्त और भगवान को जोड़ने का काम करती है। Pehowa News

इससे पहले भी उन्होंने जन्माष्टमी पर साउथ हाल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा में अपने भजनों की प्रस्तुति दी थी। गीता जयंती महोत्सव इंग्लैंड में उन्होंने इतिहास बना दूंगा, रिंग्स के मोड़ पर और श्री राधे भजनों से सभी का मन मोह लिया था। उन्हें गणतंत्र दिवस पर भी प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में प्रस्तुति देने का मौका मिला था। अभि शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि अपने संगीत के जरिए वे दुनियां के कोने-कोने में भारत की गौरवमई संस्कृति और यहां के इतिहास से लोगों को रूबरू कराएं। इस कार्यक्रम के बाद अभि शर्मा अमेरिका और जर्मनी में भी भजनों की प्रस्तुति देंगे। Pehowa News

यह भी पढ़ें:– झज्जर पुलिस की गिरफ्त में आने से हुआ 15 लाख की चोरी का पर्दाफाश