
Ind vs Pak Asia Cup updates: दुबई। एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर शानदार प्रदर्शन किया। सुपर-4 चरण के इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। Ind vs Pak Asia Cup
भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए लगभग 10 ओवर में 105 रन जोड़े। गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनके दमदार प्रदर्शन ने जीत को आसान बना दिया। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 30 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 7 रन का योगदान दिया।
इससे पहले, टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए। उनके साथ सईम अयूब ने 21 और मोहम्मद नवाज ने 21 रन की पारी खेली। कप्तान सलमान आगा 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय गेंदबाजों में शिवम दुबे ने दो विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली। Ind vs Pak Asia Cup