Rajasthan Crime: हत्या के प्रकरण में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार

Hanumangarh News

पूर्व में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस

हनुमानगढ़। संगरिया थाना पुलिस ने रात्रि के समय घर में घुसकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस प्रकरण में पुलिस पूर्व में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि 19 मई को गुरप्रीत सिंह उर्फ मोटू पुत्र जसवीर सिंह मजहबी निवासी ढाबां ने रिपोर्ट पेश की कि उसके सगे ताया के लड़के फौजी पुत्र लीलासिंह ने करीब दो माह पहले अपने पड़ौसी नत्थासिंह की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था। Hanumangarh News

18 मई को वह व उसके चाचा का परिवार दिहाड़ी-मजदूरी कर कई दिन बाद अपने घर वापस आया। देर रात्रि को करीब 12.30 बजे नत्थासिंह पुत्र जण्डसिंह, गुरशरण सिंह पुत्र नत्थासिंह व इनके परिवार के गुरजीवन सिंह पुत्र जीतासिंह, इकबाल सिंह के दो लड़के सन्दीप सिंह व गगन, खण्डासिंह के तीन लड़के कालूसिंह, सुखचैन सिंह व गुरभेज सिंह, बन्टीसिंह पुत्र बिन्द्रसिंह, गौरू पुत्र निन्द्रसिंह, मंगूसिंह पुत्र मिट्ठूसिंह, डाबला नाम का दीनगढ़ का लड़का व करीब 15-16 अन्य व्यक्ति हाथों में लोहे की पाइप व लाठी-गण्डासियां लेकर रंजिशवश उनके घर के पास आए और उसके चाचा जस्सा के घर के गेट पर गण्डासियां, लाठियां व ईंटें मारने लगे व उन्हें धमकियां देने लगे। बाद में घर में घुसकर उसके भाई मंगासिंह पर लाठियां बरसाईं व थप्पड़-मुक्कों से मारपीट कर छत से नीचे फेंक दिया।

वर्तमान में उसका भाई श्रीगंगानगर के अरेस हॉस्पिटल में भर्ती है। एसपी के अनुसार रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हेड कांस्टेबल विजय सिंह के सुपुर्द की गई। इसी दौरान भर्ती मंगासिंह की इलाज के दौरान 24 मई को मृत्यु होने पर प्रकरण में हत्या की धारा जोड़कर एसआर जारी की गई। प्रकरण का अनुसंधान तत्कालीन थाना प्रभारी तेजवंत सिंह की ओर से शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान प्रकरण में पूर्व में आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ सुखा, राकेश कुमार उर्फ डागला, बन्टीसिंह, गुरशरण सिंह, संदीप सिंह, गुरजीवन सिंह, सुभाषचन्द्र व बलजिन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में संगरिया थाना प्रभारी अमर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस प्रकरण में फरार इनामी आरोपी तरसेम सिंह उर्फ छन्ना (24) पुत्र लक्ष्मण सिंह मेघवाल निवासी वार्ड आठ, गांव भगतपुरा को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमर सिंह, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल प्रवीण कुमार व मनोज कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News