एबीवीपी ने छात्रों की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

Rohtak News
एमडीयू प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते एबीवीपी के सदस्य

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एमडीयू में छात्रों की समस्मयों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेताया कि अगर जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगे। एबीवीपी के महामंत्री अर्जुन सिंह ने बताया कि एमडीयू प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। Rohtak News

उन्होंने कहा कि एमडीयू में कक्षाएं शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक छात्रों को हॉस्टल तक नहीं उपलब्ध करवाए गए है, जबकि विश्वविद्यालय में अधिकतर हास्टल खाली पड़े है। छात्रों को मेस में खाना ना मिलने की वजह से छात्र बाहर का खाना खाने पर मजबूर है, जिसके चलते छात्र बीमार हो रहे है और उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। एमडीयू प्रशासन ने जल्द छात्रों की समस्या का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रमन शर्मा, नीतेश अहलावत, सुमन सिंह, विशाल, अर्पित, सन्नी, कुलदीप, हिमांशु, पीयूष यादव, अभिषेक, नवीन राठी व आशु प्रमुख रूप से मौजूद रहे। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Recruitment : हाउसिंग बोर्ड में भर्ती के लिए अब 21 तक करें आवेदन