Zila Parishad Cleanliness Scam: जिला परिषद सफाई घोटाले में जल्द रिकॉर्ड कब्जे में लेगी एसीबी टीम

Kaithal News
जिला परिषद सफाई घोटाले में जल्द रिकॉर्ड कब्जे में लेगी एसीबी टीम

Zila Parishad Cleanliness Scam: कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। जिला परिषद में हुए सफाई घोटाला मामले में अब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जल्द ही वर्ष 2021 में जनवरी से मार्च तक हुए विकास कार्यों को लेकर रिकॉर्ड तलब करेगी। इस रिकॉर्ड को जिला परिषद के अधिकारियों की ओर से एसीबी को देने के लिए तैयार किया जा रहा है। रिकॉर्ड तैयार होते ही एसीबी की टीम को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही सफाई करने वाले कर्मियों के बयान भी लिए जाएंगे। Kaithal News

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दी जा रही है दबिश

गौरतलब है कि एसीबी की ओर से घोटाला मामले में जांच जारी है। एसीबी की तरफ से आरोपियोंं के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में कुल 15 आरोपी हैं, इसमें से अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि मास्टर माइंड सहित अन्य आठ आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।

इन फर्मों के खाते में गई थी पेमेंट | Kaithal News

  • गांव किठाना निवासी कमलजीत प्रो-दा कैथल सरस्वती को-आपरेटिव सोसायटी के खाते में 88 लाख 19 हजार 583 रुपये
  • कैथल निवासी प्रवीन सरदाना प्रो भारत प्रोजेक्ट के खाते में 1 करोड़ 43 लाख 16 हजार 616 रुपये।
  • पूंडरी निवासी अनिल कुमार गर्ग प्रो-तेजस कांकरेट के खाते में 86 लाख 2 हजार 750 रुपये।
  • गाव फरीयाबाद निवासी दिलबाग प्रो-सत्यम कंस्ट्रक्शन के खाते में 1 करोड़ 62 लाख 84 हजार 279 रुपये।
  • कैथल निवासी सुमित मिगलानी प्रो-एयूटीयूएस एग्रोवेट इंडिया के खाते में 92 लाख 99 हजार 338 रुपये।
  • कुरुक्षेत्र के गांव बारणा निवासी तिलक राज प्री-एमएस शिव इंटरप्राइजेज के खाते में 1 करोड 81 लाख 17 हजार 636 रुपये।
  • कैथल शहर के ऋषि नगर निवासरी रोहताश पी-रोहताश कंस्ट्रक्शन के खाते में 72 लाख 17 हजार 320 रुपये ।
  • अनाज मंडी पूंडरी निवासी राजेश गर्ग प्री-वासू कंस्ट्रक्शन के खाते में 41 लाख 79 हजार 654 रुपये।
  • गांव कुतुबपुर निवासी अभय संधू प्रो-लक्ष्मी बिल्डिंग मटीरियल सप्लायर के खाते में 47 लाख 65 हजार 583 रुपये
  • कैथल निवासी शुभम किसान पाइप कैथल के खाते में चार लाख 74 हजार 925 रुपये पेमेंट की गई।

शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दबिश | Kaithal News

कोरोना महामारी के समय वर्ष 2021 में सरकार ने जिला परिषद में करीब 12 करोड़ रुपये की राशि की ग्रांट को मंजूरी दी थी। इसमें से 10.16 करोड़ रुपये की राशि कामों के लिए आई। जिसमें से आरोपियों ने सात करोड़ रुपये का गबन किया और करीब 30 प्रतिशत तक राशि से काम करवाए। इस घोटाला में कुल 15 आरोपी शामिल हैं, लेकिन इसमें से अभी तक केवल सात आरोपियों की गिरफ्तारी ही हो पाई है।

इसमें एसीबी ने अब तक कैथल में पंचायती राज के एसडीओ रहे रोहतक के एक्सईएन नवीन, कैथल में पंचायती राज के जेई जसबीर सिंह, अकाउंटेंट कुलवंत के साथ पंचायती राज के ठेकेदार गांव फरियाबाद निवासी दिलबाग सिंह, गांव फतेहपुर निवासी अभय संधू, ठेकेदार राजेश व पूंडरी निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है। एसीबी कैथल के प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मास्टर माइंड सहित अन्य सात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, लेकिन वे अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। Kaithal News

PTET Exam Date 2024: जिले के 26 केन्द्रों पर इस दिन हो रही है पीटीईटी परीक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here