Accident: नेशनल हाईवे पर आवारा पशु ने फिर ली एक की जान

Hisar News
नेशनल हाईवे पर आवारा पशु ने फिर ली एक की जान

पशु की टक्कर लगने से कार पलटने से हुआ हादसा | Hisar News

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली फाजिल्का राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 पर लांधड़ी टोल प्लाजा के पास एक कार के सामने आवारा पशु (Stray Animal) आने से कार अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पुलिस ने दोनों घायलों उकलाना के पारता निवासी अनूप व सूरेवाला गांव निवासी अनिल को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। जहां उपचार के दौरान अनूप ने दम तोड़ दिया, जबकि अनिल का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। Hisar News

जानकारी के अनुसार कार चालक अनूप व एक अन्य अनिल कार में सवार होकर हिसार से उकलाना की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान जब गाड़ी लांधड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंची तो हाईवे पर अचानक पशु आ गया। पशु की टक्कर लगने के बाद कार चालक ने एमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया। यहाँ अनूप को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने उपचाराधीन अनिल के बयानों के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– बीए सैन्य विज्ञान के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 14 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here