Jaisalmer school accident: जैसलमेर में हास्कूल के गेट का पिलर गिरा, एक छात्र की दर्दनाक मौत

Jaisalmer school accident
Jaisalmer school accident: जैसलमेर में हास्कूल के गेट का पिलर गिरा, एक छात्र की दर्दनाक मौत

Rajasthan school accident: जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित पूनमनगर गांव के एक सरकारी विद्यालय में सोमवार को तेज हवाओं के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ। विद्यालय के मुख्य गेट का पिलर गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक शिक्षक और एक अन्य छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जब यह घटना घटी, तब छात्र विद्यालय से बाहर निकल रहा था। अचानक आई तेज हवा के झोंके से स्कूल के गेट का पिलर भरभराकर गिर पड़ा और छात्र उसकी चपेट में आ गया। Jaisalmer school accident

विद्यालय के शिक्षक पिराराम ने बताया कि सूचना मिलते ही वे अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुँचे। वहाँ देखा कि एक छात्र पिलर के नीचे दबा हुआ था, जिसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायल शिक्षक और छात्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय भाजपा नेता कवराज सिंह विद्यालय पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि यह एक बेहद दुखद घटना है। घायल शिक्षक को राजकीय जवाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि कुछ दिन पूर्व झालावाड़ जिले के पलोदी गांव में भी एक ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई थी, जहां सरकारी विद्यालय की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक छात्र घायल हुए थे।इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, “राजस्थान के झालावाड़ स्थित एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन द्वारा पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।” Jaisalmer school accident