हमसे जुड़े

Follow us

11.4 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा हाई सिक्योरिट...

    हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर ठगी करने में आरोपी गिरफ्तार

    Gurugram News
    Gurugram News: पुलिस गिरफ्त में साइबर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की फर्जी वेबसाइट से ठगी का आरोपी।

    गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के आरोप में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर अपराध दक्षिण निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने आरोपी कपिल को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी ने अपने एक साथी से सरकारी वेबसाईट की कॉपी जैसी फर्जी वेबसाईट 30 हजार रुपए में बनवाई थी।

    पुलिस के अनुसार 12 जून 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में एक शिकायत दी। शिकायत में उसने कहा कि उसने अपनी मोटरसाईकिल के लिए नंबर प्लेट अप्लाई करने के लिए गूगल पर सर्च किया। इस दौरान उसको एक वेबसाइट मिली। इसने उस वेबसाईट पर क्लिक करके मोटरसाईकिल की सारी डिटेल्स भर दी व क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर दी। इसने बाद देखा कि वह वेबसाईट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने वाली नहीं था, बल्कि वह सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाईट है। फ्रॉड वेबसाईट है। उसकी इस इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। Gurugram News

    थाना साइबर अपराध दक्षिण निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने के आरोपी कपिल को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान कपिल (उम्र 25 वर्ष, शिक्षा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा मैकेनिकल) निवासी गांव स्तेडी जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी को दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। पुलिस हिरासत में रिमांड के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने एक साथी से सरकारी वेबसाईट की कॉपी जैसी फर्जी वेबसाईट 30 हजार रुपए में बनवाई थी। उसी वेबसाईट के माध्यम से जब कोई व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करता तो वह नम्बर प्लेट की फीस के नाम पर ठगी कर लेता था। ठगी के रुपयों में से 50 प्रतिशत कमीशन अपना रख लेता था। बाकी अपने साथी दे देता था। वर्तमान में इस वेबसाईट का संचालन यह (आरोपी कपिल) स्वयं ही कर रहा था। Gurugram News

    यह भी पढ़ें:– Shivratri: जलाभिषेक को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब