ईंट भट्ठा संचालक व प्रोपटी कारोबारी से दो करोड़ की फिरौती मांगने के मामले का आरोपी गिरफ्तार
- प्लाट पर कब्जे को लेकर विवाद के चलते मांगी थी दो करोड़ की फिरौती: डीएसपी महेश कुमार
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भिवानी सीआईए स्टाफ-2 को एक बड़ी सफलता मिली है। दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के चर्चित मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए भिवानी के डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि थाना बहल क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा संचालक एवं प्रॉपर्टी कारोबारी ने पुलिस में शिकायत दी थी कि 15 मार्च को उसके व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई। वापस कॉल ना करने पर आरोपी ने पीड़ित को वॉइस मैसेज भेजा, जिसमें दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती के रुपये ना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान यह सामने आया कि विवाद बहल में स्थित 200 गज के एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर था, जिसके चलते आरोपियों ने शिकायतकर्ता से भारी-भरकम फिरौती मांगी थी। डीएसपी ने बताया कि सीआईए स्टाफ-2 के उप निरीक्षक सुभाष व उनकी टीम ने निरंतर तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर मामले में सक्रिय एक और आरोपी राजस्थान के चुरू जिला के भोजा निवासी लक्ष्मण को को धर दबोचा। Bhiwani News
डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम इस मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी लक्ष्मण को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– बाइक सवार पुलिसकर्मियों को पटाखा बुलेट से मारी टक्कर, गम्भीर















