दो करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी देकर की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

Gurugram News
Gurugram News: पुलिस गिरफ्त में दो करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने का आरोपी।

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: दो करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी देकर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार 18 सितंबर 2025 को आर्थिक अपराध शाखा-2 ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की जांच करने के बाद पुलिस थाना उद्योग विहार गुरुग्राम को सौंप दी थी। इस शिकायत में कहा गया कि शिकायतकर्ता की कंपनी फॉर मार्ट के साथ भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट व्यवसाय करती थी। भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी द्वारा व्यवसाय करने के लिए एक एग्रीमेंट किया गया, जिसमें भारतीय नेचुरल प्रॉडक्ट्स द्वारा फॉर मार्ट को 14 अक्टूबर 2022 को दो करोड़ रुपयों की बैंक गारंटी दी गई थी। फॉर मार्ट द्वारा जब अपना माल (अनाज) भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट को बेचा। उस माल (अनाज) की राशि लगभग 56 लाख रुपये बकाया थी। Gurugram News

जब फॉर मार्ट द्वारा माल की राशि की अगुवाई करके बैंक गारंटी की राशि का उपयोग करना चाहा। बैंक से वैरिफिकेशन करने पर पता चला कि भारतीय नेचुरल प्रोडक्ट कंपनी द्वारा दी गई दो करोड़ की बैंक गारंटी फर्जी है। फजीर्वाड़े की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान की राजेन्द्र चेरूकुरी (उम्र-50 वर्ष, शिक्षा बी. कॉम) निवासी शोभा एनक्लेव कुक्कटपल्ली, जिला मेडचल-मलकाजगिरि (तेलंगाना) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– भिवानी व दादरी जिलों के पैक्स कर्मचारियों ने काम किया बंद, धरने पर बैठे