घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी के आभूषण बरामद

Bhiwani News
Bhiwani News: घर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार,सोना-चांदी के आभूषण बरामद

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने घर का ताला तोडकर आभूषण व नकदी चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव मानहेरू निवासी दीनदयाल ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 दिसंबर को पड़ोस के एक बुजुर्ग की मृत्यु होने के कारण परिवार के सदस्य उनके दाह-संस्कार में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडकर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली।

इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के उप निरीक्षक गंगाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान मानहेरू निवासी दीपक उर्फ ओनिडा के रूप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषण बरामद किए, जिनमें दो सोने के पेंडल, एक सोने का टीका, पांच सोने की अंगूठियां, सोने के कानों की दो जोड़ी झुमकियां, चांदी की दो तगड़ी, चांदी का एक गुच्छा, चांदी की एक जोड़ी पाजेब तथा सात चांदी के सिक्के शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत आरोपी को पुन: माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें:– भिवानी के विकास के लिए 100 करोड़ की योजना पास