धमतान साहिब गांव से 7 किलो गांजा सहित एक आरोपी काबू

Ganja Smuggler

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन) जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए (Ganja Smuggler Arrested) नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने कारवाई करते हुए धमतान साहिब गांव से एक नशा तस्कर को 7 किलो 130 ग्राम गांजा सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष कुमार उर्फ एम के पुत्र सतबीर वासी हंसा पत्ती धमतान साहिब जिला जींद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:– पलवल में घर जाती युवती को 3 युवकों ने अपहरण कर कुंए में फेंका

सीआईए नरवाना की एक टीम ASI अवतार सिंह के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध बस स्टैंड धमतान साहिब के नजदीक मौजूद थे कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि मनीष उर्फ एम के वासी धमतान साहिब जो गांजा बेचने का काम करता है गांजा लेकर धमतान साहिब से नरवाना रोड पर रजवाहा के नजदीक खड़ा है सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया (Ganja Smuggler Arrested) और रजवाहा के नजदीक रेड की तो रजवाहा की पुलिया के नजदीक एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा दिखाई दिया जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर बैग उठाकर रजवाहा की पटडी पर तेज तेज कदमों से चलने लगा।

आरोपी युवक बैग सहित काबू

सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी युवक को थोड़ी दूरी पर बैग सहित काबू कर लिया और मौका (Ganja Smuggler Arrested) पर राजपत्रित अधिकारी श्री प्रदीप कुमार SDO वाटर सर्विसेज नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के पास लिए बैग की तलाशी ली तो आरोपी से 7 किलो 130 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 84 दिनांक 30/4/2022 धारा 20B/61/85 NDPS एक्ट थाना गढ़ी दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।