कुवैत भेजने के नाम पर 1.07 लाख रुपये ऐंठने का आरोप

Kairana News
Kairana News: युवती से छेड़छाड़ के विरोध पर भाई पर जानलेवा हमला

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव बसेड़ा निवासी व्यक्ति ने एक आदमी पर उसके पुत्र को कुवैत भेजने के नाम पर 1.07 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी आलिम ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि गांव बराला कुकरहेड़ी निवासी एक व्यक्ति से उसकी जान-पहचान थी। यह व्यक्ति कुवैत रहकर आया था। उक्त व्यक्ति ने उसके पुत्र अमन को कुवैत भेजने की एवज में 1.05 लाख रुपये देने की मांग की। Kairana

वह उसे पैसे देने के लिए तैयार हो गया। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने वीजा लगने, मेडिकल होने आदि के नाम पर उससे 1.07 लाख रुपये ऐंठ लिये और अभी भी 1.30 लाख रुपये की और मांग कर रहा है। इस पर उसने और पैसे न होने की बात कही। आरोप है कि जब उसने अपने पैसे वापिस देने को कहा तो आरोपी उसे आंख दिखाने लगा। आरोपी ने पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana

यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड में दलबदल मामले पर सीबीआई एक्शन मोड में, पूछताछ