ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने का आरोप

Hanumangarh News
Sanketik photo

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ के जंक्शन पुलिस थाना में ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में तीन महिलाओं सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार मांगीलाल पुत्र रामधन जाट निवासी चक 11 एसएलडब्ल्यू, ग्राम पंचायत दो केएसपी, तहसील टिब्बी ने बताया कि प्रेम बलिहारा निवासी सतीपुरा, राजेश जांदू निवासी धींगतानिया, कोमल पत्नी सोनू निवासी अबोहर, नीलम निवासी अबोहर, गुरुसेवक निवासी अबोहर व सुमित्रा पत्नी भगतसिंह राजपूत निवासी सादुलशहर ने उसे बंधक बनाकर रखा। Hanumangarh News

दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाकर समाज में बदनामी का भय दिखाकर दो लाख रुपए नकद ले लिए। साथ ही उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी नम्बर आरजे 31 यूए 4504 को स्टाम्प पर अपने नाम करवा लिया। पुलिस ने जबरन वसूली करने सहित अन्य आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई कृष्णलाल को सौंपी है। Hanumangarh News

पीहर आई विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या