हनुमानगढ़। महिला पुलिस थाना में निवर्तमान वार्ड पार्षद व अन्य के खिलाफ दर्ज पोक्सो एक्ट के प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग के संबंध में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी चौधरी को ज्ञापन सौंपा। संगठन के बीकानेर संभाग सचिव रेवंतराम पंवार ने आरोप लगाया कि राजनैतिक द्वेषता के चलते पूर्व पार्षद विकास रांगेरा पुत्र राजेन्द्र पाल रांगेरा व सुनील लोहिया पुत्र ज्ञानचंद के खिलाफ महिला पुलिस थाना में पोक्सो एक्ट के आरोप में झूठे तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दो पक्षों के मध्य एक कब्जाशुदा प्लॉट को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। Hanumangarh News
विकास रांगेरा एक जनप्रतिनिधि होने के नाते 20 दिसम्बर को वार्ड 55 में स्थित विवादित प्लॉट/मौके पर गया था। इससे दूसरा पक्ष क्षुब्ध हो गया और उसी राजनैतिक दुर्भावना एवं द्वेषता के चलते विकास रांगेरा व सुनील लोहिया को झूठे मुकदमे में फंसाने के उद्देश्य से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। जबकि विकास रांगेरा व सुनील लोहिया का इस एफआईआर में वर्णित किसी भी कथन अथवा आरोप से कोई सरोकार नहीं है। दोनों पूर्णत: निर्दोष हैं। प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में उनके खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज करवाया गया है।
इससे विकास रांगेरा व सुनील लोहिया की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं राजनैतिक छवि को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है। दलित राजनीति की आवाज को दबाने के लिए यह सारी झूठी कार्रवाई की गई है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी इसका विरोध करती है। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की। इस मौके पर सुनील मेघवाल, जग्गुसिंह, संदीप, तोलाराम, सौरभ, ज्ञानचन्द लोहिया, दलीप बसेर, रायसिंह, कृष्णलाल, मालाराम, मंगूराम, मोहर सिंह, राज लोहिया मौजूद रहे। Hanumangarh News















