ठगी करने वाले अंतरर्राज्जीय गिरोह का एक और आरोपी पंजाब से काबू

Sirsa News
Sirsa News: ठगी करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

1500 लोगों से की करीब 25 करोड़ की ठगी | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Chit Fund Scam: चिटफंड कंपनी का गठन कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक अंतर राज्य गिरोह के एक और आरोपी को जिला सरसा पुलिस के आर्थिक अपराध, सेल ने पंजाब क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ जोधा पुत्र सांई राम निवासी गांव संघा पंजाब के रूप में हुई है। Sirsa News

उन्होंने बताया कि इस वारदात का मुख्य आरोपी सुभाष व उसका भाई श्याम सुंदर निवासी गुड़ियाखेड़ा सरसा तथा लाभ सिंह उर्फ लवली निवासी समाना पंजाब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पतली डाबर निवासी लखबीर सिंह की शिकायत पर बीती 1 जनवरी 2024 को शहर के सिविल लाइन थाना में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने मिलकर साजिश के तहत लोगों से ठगी करने के उद्देश्य से विजन मार्केट के नाम से चिटफंड

कंपनी का गठन कर तथा शहर सरसा में कार्यालय स्थापित कर वर्ष 2021 व 2022 की अवधि के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तथा यूपी के करीब 1500 लोगों से अब तक करीब 24/25 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश कुमार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से इस ठग गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा लोगों से की गई ठगी की राशि भी बरामद की जाएगी। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर आज क्या है अपडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here