राजीनामा के लिए दुष्कर्म पीडि़ता पर दबाव बनाने का आरोप

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रावतसर पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपी की ओर से राजीनामा के लिए दुष्कर्म पीडि़ता पर दबाव बनाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पीडि़ता ने भारत की जनवादी नौजवान सभा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी से मिलकर मुकदमे में नामजद दोनों आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जांच अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की। डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष वेद मक्कासर ने बताया कि पीडि़ता की ओर से 21 नवम्बर को रावतसर पुलिस थाना में दुष्कर्म व एससीएसटी एक्ट संबंधी धाराओं के तहत रेंजर रणवीर मील निवासी रावतसर व बाला तेली निवासी वार्ड 2, रावतसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। Hanumangarh News

डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एएसपी से मिली पीडि़ता

लेकिन पुलिस की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ कठोर व ठोस कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी रणवीर मील रावतसर वन विभाग में रेन्जर के पद पर कार्यरत है जो राजनैतकि पहुंच वाला व्यक्ति है। वह पुलिस से मिलीभगत कर इस प्रकरण में गिरफ्तारी से बचने के लिए पीडि़ता पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा है।

रणवीर मील फर्जी वर्तमान समय में मेडिकल बनाकर अपने आप को बीमार होना प्रदर्शित कर रहा है ताकि पुलिस की गिरफ्तारी से बच सके। वेद मक्कासर के अनुसार वन विभाग का अधिकारी रणवीर मील भ्रष्ट अधिकारी है। उसकी पूर्व में भी कई शिकायतें हो चुकी हैं। उन्होंने इस मुकदमे में नामजद दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर सुरेश, राजेन्द्र कुमार, रामकुमार, रमेश कुमार, राजकुमार, धनराज, अफसर अली, कपिल देव आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– बेटी के जन्मदिन पर की अनूठी पहल!