नकली पिस्तौल दिखाकर कार लूटने वाला आरोपी 48 घंटों में गिरफ्तार

Sangrur News
आरोपी से लूटी गई कार सहित अन्य सामान भी हुआ बरामद

आरोपी से लूटी गई कार सहित अन्य सामान भी हुआ बरामद | Sangrur News

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। बीते दिनों सुनाम (Sunam) में खिलौना पिस्तौल दिखाकर की गई लूटपाट की वारदात से पर्दा उठाते पुलिस ने 48 घंटों के अन्दर ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर छीनी गई कार व अन्य सामान बरामद किया है। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख सुरेन्द्र लांबा ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान बताया कि बीते दिनों सुनाम में जसवीर सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी नेजिया खेड़ा, जिला सरसा ने थाना सिटी सुनाम में सूचना दी थी कि उसका दोस्त विजय कुमार उसकी कार किसी काम के लिए मांग कर ले गया था। Sangrur News

उन्होंने कहा कि विजय कुमार ने उनको बताया कि वह और उसका दोस्त प्रिंस सोनी कार में सवारी को छोड़ने सुनाम आए थे, तो सुनाम पहुंचकर कोई अज्ञात व्यक्ति प्रिंस सोनी को अपने साथ किसी के घर अपना बैग रखने के लिए ले गया और प्रिंस सोनी को बैठाकर खुद अकेला ही वापिस आ गया, जिसने विजय कुमार को पिस्तौल दिखा कर गोली मारने की धमकी दी और कार छीनकर फरार हो गया। Sangrur News

इन बयानों के आधार पर पुलिस ने सुनाम सिटी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पुलिस को पता चला कि कथित आरोपी ने गांव कक्कड़वाल में पैट्रोल पम्प से 3 हजार रूपये का तेल डलवाकर रूपये दिए बिना ही कार भगाकर ले गया। जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच आरोपी रवि शर्मा निवासी आदर्श रोड, धूरी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे पिस्तौल जो कि महज एक खिलौना था सहित कार भी बरामद कर ली है। इस संबंधी और जांच जारी है। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– बिजली के अघोषित कटों से सोहटी वासी परेशान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here