किशोरी को बदनीयती से साजिश के तहत ले जाने का आरोप

Faridabad News
Faridabad News: हरकेश नगर में पांच साल की मासूम की हत्या, पड़ोसी किरायेदार गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ साजिश के तहत उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को दुष्कर्म की बदनीयती से अनुचित दबाव बनाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। आरोपियों पर डेढ़ लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी ले जाने का आरोप है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। Kairana News

बताया कि विगत 13 जुलाई की शाम करीब पांच बजे गांव जहानपुरा निवासी एक युवक कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी पति-पत्नी के साथ में उसके घर पर पहुंचा। जहां से तीनों लोग घर पर मौजूद उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को साजिश के तहत दुराचार करने की बदनीयती से अनुचित दबाव बनाकर अपने साथ में ले गए। आरोपी उसके घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गए है। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वहीं, पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– “युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम के तहत गांव मीनीयांवाली, काठगढ़ और चक्क वैरोकें में आयोजित किए गए जागरूकता समागम