आरोपी के भाई ने ही लाठी से वार कर की थी हत्या, मुम्बई से गिरफ्तार

Udaipur News
आरोपी के भाई ने ही लाठी से वार कर की थी हत्या, मुम्बई से गिरफ्तार

उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। थाना खेरोदा इलाके में राणीडूंगला गांव (Rani Doongla Village)के कुएं में गांव के ही अनाथ नाबालिग अशोक रावत (10) की हत्या कर लाश कट्टे में डाल फेंकने के आरोपी भीमा उर्फ भीमराज पुत्र बाबरु निवासी राणीडूंगला को पुलिस ने मुंबई के वसई इलाके से डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व मृतक रिश्ते में चचेरे भाई है। आरोपी के सगे भाई ने करीब डेढ़ साल पहले मृतक नाबालिक की मां की हत्या की थी। Udaipur News

एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि 24 सितंबर को थाना खेरोदा क्षेत्र के पीपली फला राणीडूंगला गांव के एक कुएं में गांव से तीन चार दिन से लापता नाबालिग अशोक की सड़ी गली लाश मिली थी। जांच में सामने आया कि अशोक के पिता नानालाल की तीन-चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी और मां कैलाशी मीणा की भी फरवरी 2022 में भतीजे भूरालाल ने हत्या कर दी थी। उस मामले में आरोपी भूरालाल अभी तक जेल में बंद है।

मृतक नाबालिक अशोक के परिजनों ने शक के आधार पर भीमा उर्फ भीमराज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी डॉ प्रियंका व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ धनपत सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी भीमराज को मुंबई के वसई इलाके से बुधवार को डिटेन कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 20 सितंबर की दोपहर 3:00 बजे वह गांव के ही भजे सिंह मीणा के घर से पीटता हुआ चचेरे भाई अशोक को घर लाया। घर आने के बाद अशोक जंगल में चर रहे बैलों की रखवाली को गया, लेकिन बैलों को वहीं छोड़कर खेलता हुआ अकेला घर आ गया। शराब के नशे में गुस्से में आकर उसने घर में पड़े लट्ठ से अशोक के सिर, मुंह व हाथ-पैर पर ताबड़तोड़ वार किये।

सिर में गंभीर चोट लगने से अशोक की मौत हो जाने के कारण गांव वालों के डर से उसने प्लास्टिक के कट्टे में लाश डाली। अंधेरा होते ही कट्टे को पत्थर से बांधकर लूडो वाले कुएं में फेक मुंबई भाग गया। आरोपी को पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया। Udaipur News

यह भी पढ़ें:– Teacher Mahapanchayat Jaipur: शिक्षक महापंचायत में फूटा आक्रोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here