स्वीकृति पंघाल ने हासिल किए 10 सीजीपी

Cumulative Grade Point, Savikarti Panghal, 10th, Result, CBSE, DPS

बड़े भाई मानव पंघाल ने 12वीं कक्षा में अपने विद्यालय में किया था प्रथम स्थान प्राप्त

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा स्वीकृति पंघाल ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं कक्षा के परिणाम में 10 सीजीपी हासिल कर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन किया है।

भिवानी के पूर्व सांसद जंगबीर सिंह की पौत्री एवं युवा नेता कमल सिंह प्रधान की पुत्री स्वीकृति ने अपने परिवार की स्वर्णिम शैक्षणिक इतिहास को बरकरार रखा है। इससे पहले स्वीकृति के बड़े भाई मानव पंघाल ने भी मैट्रिक की परीक्षा में भी 10 सीजीपी अंक और 12वीं कक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में प्रोफेसर एवं हरियाणा के प्रसिद्ध नाटककार व कवि हरिकेश पंघाल की बेटी स्वीकृति ने बताया कि वह भविष्य में आईपीएस बनकर अपने बड़े पापा का सपना साकार करना चाहती है और समाज की सेवा करना चाहती है।

स्वीकृति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दिया। स्वीकृति पंघाल के बड़े पापा कमल सिंह प्रधान ने उसकी कामयाबी का श्रेय उसकी कड़ी मेहनत को दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।