
Acting President of Venezuela: नई दिल्ली। हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा की गई एक तस्वीर ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। इस तस्वीर में ट्रंप को न केवल अमेरिका का 45वां और 47वां राष्ट्रपति बताया गया है, बल्कि उनके पद के सामने “वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति” भी लिखा हुआ है। तस्वीर में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने जनवरी 2026 से वर्तमान राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला है।
यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसके राजनीतिक निहितार्थों को लेकर बहस शुरू हो गई। हालांकि, अब तक अमेरिकी सरकार, व्हाइट हाउस या किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से ऐसी किसी भूमिका की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की सख्त नीति Acting President of Venezuela:
यह पोस्ट ऐसे समय पर सामने आई है जब अमेरिका और वेनेजुएला के संबंध पहले से ही तनावपूर्ण रहे हैं। ट्रंप प्रशासन के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर मानवाधिकार उल्लंघन और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े आरोप लगाए जाते रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे—कि अमेरिका ने वेनेजुएला पर “बड़ा हमला” किया और मादुरो को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले जाया गया—स्वतंत्र और विश्वसनीय स्रोतों से पुष्ट नहीं होते। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की पोस्ट को प्रतीकात्मक, व्यंग्यात्मक या राजनीतिक दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि किसी औपचारिक सत्ता परिवर्तन के संकेत के रूप में।
BREAKING 🚨
Trump declares he is the acting president of Venezuela now 👇 This is not AI, posted by official Trump truth social account pic.twitter.com/H7HLtjHOHE
— Cloud9 Markets (@cloud9markets) January 12, 2026
‘ट्रुथ सोशल’ और राजनीतिक संदेश
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी अपने सोशल मीडिया बयानों के जरिए तीखे और विवादास्पद संदेश देते रहे हैं। ‘ट्रुथ सोशल’ को वह मुख्यधारा के मीडिया के विकल्प के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जहां उनके बयान अक्सर समर्थकों को सीधे संबोधित करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी तस्वीरें और पोस्ट राजनीतिक नैरेटिव गढ़ने, समर्थकों को लामबंद करने और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दबाव बनाने का माध्यम हो सकती हैं।
वर्तमान स्थिति में यह स्पष्ट करना जरूरी है कि डोनाल्ड ट्रंप का वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति होना एक अपुष्ट और भ्रामक दावा है। जब तक किसी आधिकारिक सरकारी या अंतरराष्ट्रीय स्रोत से इसकी पुष्टि न हो, तब तक इसे तथ्य के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।














