जलालाबाद में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, पिता-पुत्र समेत 3 गिरफ्तार किए

Jalalabad

आरोपियों ने खनन करने संबंधी औजार भी मिले

जलालाबाद (रजनीश रवि)। सदर थाना जलालाबाद पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 3 आरोपियों को बीएसएफ की 52 बटालियन के जवानों ने पकड़ा। पुलिस को दिए बयानों में इंचार्ज घनश्याम सियाग ई. कंपनी 52 बटालियन बीएसएफ योधे वाला ने बताया कि उन्होंने एक स्वराज ट्रैक्टर, एक रेत से भरी ट्रॉली, एक कराहा, एक कल्टीवेटर, एक मोटर साइकिल हीरो स्पलेंडर व एक मोबाइल फोन कब्जे में लेकर 3 लोगों को पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी के बयान पर आरोपियों के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत केस गया है।

जांच अधिकारी एएसआई

रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 21 माइनिंग एंड मिनरल्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान गांव जोधे भैणी निवासी जीत सिंह पुत्र बंता सिंह, साजन पुत्र जीत सिंह व करणदीप सिंह पुत्र मंगल सिंह के रूप में पिता-पुत्र सहित 3 लोगों को पकड़ा गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here