सक्रिय मामले छह लाख से नीचे, रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के पार

Active cases below six lakhs, recovery rate crosses 91 percent
नयी दिल्ली l पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने के कारण देश में इसके सक्रिय मामलों की संख्या छह लाख के नीचे पहुंच गयी तथा रिकवरी रेट 91 फीसदी से अधिक हो गया। देश में गत 21 सितंबर को 10.03 लाख सक्रिय मामले थे। इसके बाद से इसकी संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और अब छह लाख से नीचे आ गयी है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद संक्रमण के दैनिक मामलों में मामूली कमी आयी है। देश के विभिन्न हिस्सों में एक दिन में कोविड-19 के 48,648 नये मामले सामने आये। एक दिन पहले गुरुवार को 49,881 मामले आये थे, बुधवार को 43,843 यह संख्या थी और मंगलवार को 36,470 नये मामले सामने आये थे।
Active cases below six lakhs, recovery rate crosses 91 percentकेन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से 57,386 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी से ठीक होने वालों की दर 91.15 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना से अब तक करीब 80.89 लाख संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 73,73 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इस दौरान 563 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1.21 लाख हो गयी। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से 9,301 घटकर संक्रिय मामले 5,94,386 रह गये हैं।  स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 91.15 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर 7.35 प्रतिशत रह गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.50 फीसदी है। इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,137 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1.28 लाख पर आ गयी है, जबकि इस दौरान 156 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,710 हो गयी है। वहीं इस दौरान 7,883 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 14.95 लाख हो गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।