हरियाणा, पंजाब में नहीं थम रहे कोरोना के नए केस, सरकार हुई अलर्ट

coronavirus sachkahoon

नई दिल्ली। (सच कहूँ न्यूज) देश में कोरोना (Coronavirus) के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी जारी है और पिछले 24 घंटों में 2,496 सक्रिय मामले बढ़े हैं तथा छह मरीजों की मौत हो गयी। इस बीच देश में कोरोना (Corona) टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 1,993 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 220,66,18,366 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:– जालंधर लोकसभा उपचुुनाव: सुशील कुमार रिंकू होंगे आप प्रत्याशी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 25,587 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,39,054 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना (COVID-19) संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,826 बढ़कर 4,41,82,538 पर पहुंच गया है।

हरियाणा समेत अन्य राज्यों में हुई बढ़ोत्तरी

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,404 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 212, तमिलनाडु में 130, हरियाणा में 111, दिल्ली में 85, महाराष्ट्र में 82, उत्तर प्रदेश में 78, कर्नाटक में 66, छत्तीसगढ़ में 48, राजस्थान में 44, पंजाब में 41, केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 35, पुड्डुचेरी में 33, गोवा में 23, मध्य प्रदेश में 18, लद्दाख में 16, पश्चिम बंगाल में 15, झारखंड में 10, आन्ध्र प्रदेश और उत्तराखंड में पांच-पांच, बिहार में चार, तेलंगाना में तीन, मणिपुर में दो, असम, चंडीगढ़ और सिक्किम में क्रमश: एक-एक मामले बढ़े हैं। वहीं कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो, केरल और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गयी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here