टीबी हारेगा देश जीतेगा – डॉक्टर जितेंद्र कुमार

Yamunanagar News
Yamunanagar News: टीबी हारेगा देश जीतेगा - डॉक्टर जितेंद्र कुमार

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: सीनियर मेडिकल ऑफिसर सी.एच.सी. प्रताप नगर की देखरेख में गांव लेदा खादर में सक्रिय टीबी खोज अभियान का आयोजन हुआ। डॉ साहब ने गांव के सरपंच अनिल कुमार जी से बात करके और अपनी देखरेख में आज के कैंप का शुभारंभ किया डॉक्टर साहब ने बताया कि लेदा खादर गांव का नाम उन्होंने प्रताप नगर टीयू से टीबी मुक्त पंचायत के रूम में दिया हुआ है लेकिन सक्रिय टीबी खोज अभियान के दौरान कुछ टीबी के लक्षण वाले लोग पाए गए हैं इसलिए उन लक्षणों वाले लोगों की जांच करने के लिए यह कैंप यहां पर लगाया गया है ताकि अगर कोई भी छिपा हुआ टीबी रोगी रह गया हो। उसको ट्रीटमेंट पर लाना और इस इस गांव को टीवी मुक्त पंचायत के रूप में इनाम दिलवाना। Yamunanagar News

डॉक्टर साहब ने बताया कि हमारा उद्देश्य अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा गांवो को टीबी मुक्त पंचायत घोषित करवाना हैl
उन्होंने बताया ने बताया कि आज के कैंप में 35 व्यक्तियों का एक्स-रे किया गया और 21 व्यक्तियों के बलगम के नमूने लिए गए है।

डॉक्टर साहब ने बताया कि अभी तक हमारे एरिया में इस अभियान के तहत 10 व्यक्ति टीबी ग्रसित पाए गए हैं कोई भी छिपा हुआ टीबी का व्यक्ति एक साल में 10 से 15 व्यक्तियों को टीवी कर सकता है इसलिए यह सक्रिय टीबी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अगला कैंप गांव लोप्यो में सोमवार 11 अगस्त को लगाया जाएगा।

गांव के सरपंच अनिल कुमार जी ने बताया कि उनको बहुत खुशी हुई है जानकर कि आज हमारे गांव में यह कैंप लगाया जा रहा है। जिससे कि गांव में लोगों को घर पर ही अपनी छिपी हुई बीमारी का पता लग जाएगा। वह चाहते हैं कि गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ऐसे कैंपों का आयोजन होता रहना चाहिए। Yamunanagar News

इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को टी.बी. के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त कर करनी हो तो वह टोल फ्री नंबर 1800 11 66 66 पर संपर्क कर सकता है।

आज के सक्रिय टीबी खोज अभियान में मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार रेडियोग्राफर, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर जसपाल, मनजीत सिंह एमपीएचडब्ल्यू, ए एन एम सपना, आशा वर्कर पूजा और गुलशन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Har Ghar Tiranga: साई इंस्टीट्यूट में मनाया हर घर तिरंगा उत्सव