Satish Shah Death: नहीं रहे सबको हँसाने वाले अभिनेता सतीश शाह, किडनी फेल होने से निधन

Satish Shah Death News
Satish Shah Death: नहीं रहे सबको हँसाने वाले अभिनेता सतीश शाह, किडनी फेल होने से निधन

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और हास्य भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में विशेष स्थान बनाने वाले सतीश शाह का निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना मिलते ही फिल्म जगत और प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त हो गया। निर्माता अशोक पंडित ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर भावपूर्ण संदेश साझा किया है। Satish Shah Death News

अशोक पंडित ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह बताते हुए अत्यंत दुःख हो रहा है कि हमारे प्रिय मित्र और असाधारण अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पूर्व किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। यह पूरे फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है।”

सतीश शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न दोनों के ही एक प्रतिष्ठित चेहरा रहे हैं। अपने लंबे करियर में उन्होंने अनेक यादगार किरदारों को जीवंत किया और लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। उनकी पहचान एक ऐसे अभिनेता के रूप में रही, जो हास्य भूमिकाओं को भी भावनात्मक गहराई के साथ निभाते थे। Satish Shah Death News

फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की

गुजरात मूल के सतीश शाह ने सत्तर के दशक में फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें व्यापक पहचान वर्ष 1983 में आई कल्ट फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ से मिली। इस फिल्म में उनके अभिनय ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास जगह दिलाई।

सतीश शाह ने न केवल फिल्मों में बल्कि टेलीविज़न पर भी कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया, जिनमें उनके हाजिरजवाब संवाद आज भी दर्शकों की यादों में बसे हैं। वर्ष 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमशकल्स’ उनकी अंतिम फिल्म रही, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान, रितेश देशमुख और राम कपूर के साथ स्क्रीन साझा की थी।

व्यक्तिगत जीवन में सतीश शाह बेहद सादगीपूर्ण व्यक्ति थे। उन्हें पार्टियों और चकाचौंध से दूरी बनाए रखना पसंद था। एक पुराने साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, “मैं उन कुछ लोगों में से हूँ जिन्हें घर का बना सादा भोजन सबसे अधिक प्रिय है।” भारतीय फिल्म उद्योग ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया है, जिसकी सरलता, हँसी और अभिनय की सादगी को सदैव याद किया जाएगा। Satish Shah Death News