Adani Group: अदाणी समूह 2025 का सबसे तेज़ी से प्रगति करने वाला भारतीय ब्रांड बनकर उभरा

Adani Group
Sanketik Photo

Adani Brand Value 2025: नई दिल्ली। अदाणी समूह वर्ष 2025 के लिए सबसे तेज़ी से प्रगति करने वाला भारतीय ब्रांड बनकर उभरा है। लंदन स्थित ब्रांड मूल्यांकन संस्था ब्रांड फाइनेंस की ताज़ा रिपोर्ट “भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड 2025” के अनुसार, अदाणी ब्रांड की कुल ब्रांड वैल्यू में 82 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। Adani Group News

रिपोर्ट में बताया गया है कि अदाणी समूह की यह प्रगति इसके समेकित बुनियादी ढांचा विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण, हरित ऊर्जा क्षेत्र में ऊँची उड़ान और हितधारकों के बीच मजबूत ब्रांड छवि के कारण संभव हो सकी है। वर्ष 2024 में अदाणी ब्रांड का मूल्य जहाँ 3.55 अरब डॉलर था, वहीं यह अब बढ़कर 6.46 अरब डॉलर हो गया है। यानी इसमें 2.91 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। यह वृद्धि समूह की दीर्घकालिक रणनीति, स्थायित्व के प्रति समर्पण और संचालन की पारदर्शिता को दर्शाती है।

रैंकिंग के स्तर पर अब 13वें स्थान पर | Adani Group News

रैंकिंग के स्तर पर देखें तो अदाणी समूह पिछले वर्ष के 16वें स्थान से तीन पायदान ऊपर चढ़कर अब 13वें स्थान पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ब्रांड मूल्य में इस वर्ष की वृद्धि, वर्ष 2023 की कुल ब्रांड वैल्यू से अधिक रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की 33वीं वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए समूह के अध्यक्ष श्री गौतम अदाणी ने कहा, “वित्त वर्ष 2025 में हमारे प्रदर्शन ने केवल विस्तार ही नहीं, बल्कि वास्तविक परिवर्तन और राष्ट्रीय हितों को गहराई से मजबूत करने का कार्य किया है।”

समूह के समेकित आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष राजस्व में 7% और ईबीआईटीडीए में 8.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि नेट डेट-टू-ईबीआईटीडीए अनुपात 2.6 पर बना रहा। कुल राजस्व 2,71,664 करोड़ रुपये रहा और समायोजित ईबीआईटीडीए 89,806 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। अदाणी ने आगे कहा, “हमने अपने सभी व्यवसायों में पूंजी निवेश के पुराने सभी कीर्तिमानों को पीछे छोड़ दिया है। आगामी पांच वर्षों में हम प्रति वर्ष 15 से 20 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय का अनुमान रखते हैं, जो केवल समूह के लिए नहीं, बल्कि भारत के अधोसंरचना निर्माण की दिशा में भी महत्वपूर्ण निवेश होगा।”

उल्लेखनीय है कि अदाणी पावर ने इस वर्ष 100 बिलियन यूनिट से अधिक उत्पादन कर निजी क्षेत्र की किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी वर्ष 2030 तक 31 गीगावाट उत्पादन क्षमता प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। Adani Group News

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, एमसीएक्स पर अपडेट हुई कीमतें!