कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ भानु भास्कर ने कैराना पहुंचकर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मातहतों को समस्याओं के निस्तारण में निष्पक्ष रवैया अख्तियार करने के निर्देश दिए है। Kairana News
शनिवार को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित चार शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर दिया गया। एडीजी ने अधीनस्थ अधिकारियों को फरियादियों की समस्या को गम्भीरता से लेने को कहा है। Kairana News
उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस सरीखे कार्यक्रम में पहुंची शिकायतों का निर्धारित समयावधि के अंदर धरातलीय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में अधिकारी अपना दृष्टिकोण पूरी तरह निष्पक्ष रखे। एडीजी ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है। इस दौरान एसपी शामली राम सेवक गौतम, एसडीएम कैराना स्वप्निल यादव, सीओ कैराना श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– 30 लाख लूट मामले में शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमाइंड