कैराना कोतवाली के निरीक्षण पर पहुंचे एडीजी मेरठ भानु भास्कर, डीएम-एसपी के साथ में कस्बे के बाजार में किया पैदल मार्च
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना कोतवाली के निरीक्षण पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ भानु भास्कर ने कहा कि सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है। ऐसे में अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी बरतने की कोई गुंजाइश नही है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव के साथ में अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए है।
शुक्रवार को एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर कैराना कोतवाली के निरीक्षण पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली का गहन निरीक्षण किया। एडीजी ने कोतवाली परिसर में स्थित कंप्यूटर कक्ष, मिशन शक्ति केंद्र, मालखाना, कार्यालय, कर्मचारी आवास, भोजनालय, निर्माणाधीन भवन आदि का गहनता से जायजा लिया। एडीजी ने प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में शीघ्रता लाने को कहा। उन्होंने कोतवाली की सफाई व्यवस्था एवं दस्तावेजों के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए। Kairana News
एडीजी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। अपराध व अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाए। उन्होंने लोगो से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बरकरार रखने की भी अपील की। इस अवसर पर डीएम अरविंद चौहान, एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह, एएसपी सुमित शुक्ला, सीओ हेमंत कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, एसएसआई अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।
बाजार में किया पैदल भ्रमण, पुलिस चौकी व गोशाला का किया निरीक्षण
शुक्रवार को एडीजी मेरठ भानु भास्कर कैराना कोतवाली में पहुंचे। जहां से वह डीएम अरविंद चौहान व एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा पुलिस फोर्स के साथ में कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए बाजार में पैदल भ्रमण के लिए निकल पड़े। एडीजी बाजार बेगमपुरा में पैदल भ्रमण करते हुए कस्बे के चौक बाजार में स्थित किला गेट पुलिस चौकी पर पहुंचे। उन्होंने चौकी का गहन निरीक्षण किया। एडीजी ने चौकी के मुख्य द्वार पर नाले के ऊपर स्थित क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसे शीघ्र दुरुस्त कराने को कहा। Kairana News
इसके अलावा, चौकी परिसर में साफ-सफाई, रंग-पुताई कराने व स्टाफ की संख्या में वृद्धि करने हेतु लिखित मांग के निर्देश दिए। इसके बाद, एडीजी सरस्वती शिशु मंदिर से पहले स्थित गोशाला में पहुंचे। उन्होंने गोशाला में मौजूद केयरटेकर से गोवंशों की संख्या के बारे में जानकारी की। एडीजी ने सर्दी के मौसम के मद्देनजर गोवंशों के लिए चारे-पानी, कंबल व गुड़ आदि की व्यवस्था कराने को कहा। साथ ही, सफाई-व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:– निवेश का ग्लोबल डेस्टिनेशन बना पंजाब: CM मान का ब्रिटेन को निवेश न्यौता, UK ने जताई पंजाब में साझेदारी की प्रबल इच्छा















