कैराना में एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश

Kairana News
Kairana News: कैराना में एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, दिए निर्देश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एडीएम शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने कैराना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याएं सुनीं। इस अवसर पर विभिन्न मामलों से सम्बंधित 20 शिकायती-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। Kairana News

शनिवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी शामली सत्येंद्र कुमार सिंह ने की। इस दौरान एडीएम ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों के समक्ष विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 20 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से दो शिकायती-पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, आपूर्ति निरीक्षक मदनपाल सिंह, ईओ कैराना समीर कश्यप आदि मौजूद रहे।

विपक्षियों पर कृषि भूमि पर खड़े पेड़ काटने का आरोप | Kairana News

गांव पावटी कलां निवासी नाथीराम शनिवार को तहसील मुख्यालय पर पहुंचा। जहां पर उसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि पड़ोसी किसानों ने उसकी कृषि भूमि की मेढ़, चकरोड व नाली पर अवैध कब्जा कर रखा है। जब वह कब्जा की गई भूमि को छोड़ने की बात कहता है तो विपक्षी झगड़े पर उतारू हो जाते है। आरोप है कि विपक्षियों ने उसकी कृषि भूमि पर खड़े पोपलर के 20 तथा तुन व शहतूत के दो पेड़ काट लिये। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ में गाली-गलौच की। पीड़ित किसान ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

खरपतवार छिड़क कर सरसों की फसल नष्ट करने का आरोप

शनिवार को गांव तीतरवाडा निवासी सुनील व उसकी पत्नी अमरीता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि गांव में स्थित उनकी जमीन सम्बन्धी एक वाद एसडीएम कैराना न्यायिक के न्यायालय में विचाराधीन है, जिसकी पत्रावली कुर्रे के लिए हलका लेखपाल के पास है। आरोप है कि विगत गुरुवार को विपक्षी दो सगे भाइयों ने कृषि भूमि पर बोई गई उनकी सरसों की फसल को खरपतवार छिड़क कर नष्ट कर दिया। Kairana News

आरोपी कृषि भूमि के इस भाग पर अपना कब्जा दर्शाना चाहता है। महिला का आरोप है कि शुक्रवार को वह खेत पर गई थी, तभी खेत पर आए विपक्षी दोनों भाइयों एवं उनकी पत्नियों ने उसके साथ में जमकर गाली-गलौच की। आरोप है कि विपक्षी उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहते है। पीड़ित दम्पत्ति ने विपक्षियों को उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने से रोकने तथा कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:– भारतीय महिला टीम करेगी जोरदार वापसी, भारत की गेंदबाजी और मध्यक्रम की मजबूती पर उठे सवाल