कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों पर कैंप आयोजित किए गए। इस दौरान एडीएम ने पोलिंग बूथों पर पहुंचकर गहन निरीक्षण करके बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को पुनरीक्षण अभियान के तहत कैराना विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर विशेष शिविर आयोजित किये गए। इस दौरान बीएलओ ने नए वोट, त्रुटियां दुरुस्तीकरण व संशोधन हेतु आवेदकों के फॉर्म जमा किए। बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आलेख्य निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाया गया, जिन मतदाताओं के नाम आलेख्य मतदाता सूची में शामिल नही थे अथवा उनमें कोई त्रुटि थी। ऐसे मतदाताओं से घोषणा-पत्र के साथ में फॉर्म-06, 07 व 08 भरवाए गए। वहीं, एडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी कैराना पहुंचकर विभिन्न जगहों पर पोलिंग बूथों पर आयोजित शिविरों का गहन निरीक्षण किया। Kairana News
उन्होंने बीएलओ की उपस्थिति का जायजा लेने के साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे निर्वाचन सम्बन्धी कार्य की भी समीक्षा की। एडीएम ने निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है। पोलिंग बूथों पर आवेदकों की भारी भीड़ नजर आई। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– सेवानिवृत्ति पर सफाई कर्मचारी को पुष्प-मालाएं पहनाकर किया सम्मानित















