मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

  • आतंरिक मूल्यांकन बगैर अधूरा माना जाएगा परीक्षा परिणाम
  • 21 दिसम्बर को होगी परीक्षा

HanumanGarh, SachKahoon News: वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाली सत्रांत् परीक्षा दिसम्बर, 2016 के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र अपने स्कॉलर नम्बर से विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड करने होंगे। बीकानेर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुभाष चन्द्र ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र, बीकानेर के अन्तर्गत दो अलग-अलग सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक यह परीक्षा आठ परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रवेश सत्र जनवरी, 2016 में बीएपी बीएससीपी बीसीपी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेशित व छह माही प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश सत्र जुलाई, 2016 में प्रवेशित तथा डिफाल्टर विद्यार्थियों हेतु आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here