स्वदेशीअपनाओ अपनों की आय बढ़ाओ, हिन्द जन सेवा समिति ने किया आह्वान

Bulandshahr News
Bulandshahr News: स्वदेशीअपनाओ अपनों की आय बढ़ाओ, हिन्द जन सेवा समिति ने किया आह्वान

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: प्रकाश पर्व नजदीक है बाजारों में अपने देश में निर्मित स्वदेशी सामानों की ही बिक्री होनी चाहिए ताकि अपने मेहनतकश कारीगरो को लाभ हो और उनकी आय में वृद्धि हो। हिंद जन सेवा समिति ने गत वर्षो की भांति जन जागरूकता अभियान चला कर आम जन से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग का आह्वान किया जागरूक अभियान का शुभारंभ कुंभकार द्वारा निर्मित प्रकाश पर्व में प्रयोग होने वाले दीपक, हांडी और मिट्टी से बने हुए बर्तनों की खरीदारी के लिए आह्वान किया समिति की टीम कुंभकार कि मेहनत को जन-जन तक पहुंँचाने का निर्णय लिया। Bulandshahr News

समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने कहा कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें ताकि अपने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपनों की आयवृद्धि हो भारतीय संस्कृति और अपने देश के कारीगरों की कला को पहचानो और उन्हें बढ़ावा दो उनके घर पर भी खुशियों का माहौल बनाओ ताकि वो भीअपने बच्चों को शिक्षित बना सकें। ललित त्रिवेदी के नेतृत्व में अनिल वाल्मीकि, अभय, धर्मेन्द्र, अजय, विकास, लक्ष्य, देव, ऋषभ आदि उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Rajinikanth: श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत