आईफोन व लैपटॉप भी जबरन लिया, महिला व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़। प्रौढ़ के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जाल में फंसा प्रौढ़ से अलग-अलग समय में करीब दस लाख रुपए ऐंठ लिए। आईफोन व लैपटॉप भी जबरन ले लिया। प्रौढ़ के परिजनों ने इस बात का विरोध किया तो महिला ने प्रौढ़ व उसके भाई के खिलाफ महिला पुलिस थाना में झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में अनिल जाखड़ (57) पुत्र लालचन्द जाखड़ निवासी वार्ड आठ, जाखड़ निवास, सेक्टर नम्बर बारह, जंक्शन हाल वार्ड दस, गली नम्बर दस, गांव मक्कासर ने बताया कि वह सरकारी नौकरी पेशा व्यक्ति है। Hanumangarh News
उसकी ज्योति पुत्री सुभाषचन्द ब्राह्मण निवासी वार्ड 16, नगीना मार्ग, जंक्शन के साथ दो-तीन वर्षांे से अच्छी जान-पहचान थी। इस कारण उसका ज्योति के साथ आना-जाना व घूमना-फिरना रहता था। इसी जान-पहचान व दोस्ताना सम्बन्धों के कारण ज्योति ने दिसम्बर 2024 में अपनी स्वतंत्र इच्छा व सहमति से उससे लिव इन रिलेशनशिप के दस्तावेज तैयार करवा लिए। इसके पश्चात ज्योति ने उसे अपने जाल में फंसा कर उस पर अनुचित दबाव बनाया व अपनी माता प्रेमलता, भाई मनीष कुमार, भान्जी प्रिया के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगी। समाज में बेईज्जती करने की धमकी देकर व झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर ज्योति उससे नाजायज रुपयों की मांग करने लगी।
मजबूरीवश उसने करीब 10 लाख रुपए बैंक खातों में जमा करवाए
मजबूरीवश उसने अलग-अलग समय में करीब 10 लाख रुपए ज्योति, उसकी माता प्रेमलता, भाई मनीष कुमार व भान्जी प्रिया के बैंक खातों में जमा करवाए व नकद दिए। ज्योति के भय व दबाव में आकर उसे 45 हजार 900 रुपए के दो मोबाइल फोन दिलवाए। ज्योति व उसके परिवार के सदस्यों ने उसका नया आईफोन व लैपटॉप भी जबरन ले लिया। जब उसके परिवार के सदस्यों को पता चला कि ज्योति व उसके परिवार के सदस्य उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं तो उन्होंने ज्योति वगैरा से समझाइश का प्रयास किया।
इससे नाराज होकर ज्योति ने झूठे व निराधार तथ्यों के आधार पर उस पर व उसके भाई पर महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया। ज्योति ने उसकी गाड़ी में रखे तीन चेक भी चोरी-छिपे निकाल लिए। उसने तीनों चेकों की स्टॉप पेमेंट बैंक के जरिए करवा दी। इसी दौरान ज्योति ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से उसे नोटिस भेजा तो उसे पता चला कि ज्योति ने उक्त चेक में 10 लाख रुपए की राशि भरकर भुगतान के लिए उसे बैंक में लगाकर उसका दुरुपयोग किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच एसआई गजेन्द्र शर्मा के सुपुर्द की है। Hanumangarh News