लोगों के स्वास्थ के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ | Firozabad News
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले अपनी कारतूतो से बाज नहीं आ रहे। जबकि शासन प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि कहीं भी मिलावटी पदार्थ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मिलावट करने वाली लोग धड़ल्ले से मिलावटी चीजें बेचने में लगे हुए हैं। तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र के एक गांव में भी काफी समय से मिलावटी छैना तथा पनीर को बनाकर विभिन्न दुकानों पर सप्लाई की जा रही है। इन मिलावटी खाद्य पदार्थ को खाकर कभी भी लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते है। ऐसे में खाद्य विभाग को जांच कर इस कार्य में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने की जरूरत है। Firozabad News
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के निकट स्थित गांव में एक मकान के अंदर मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक पाउडर से निर्मित छैने तथा मिलावटी पनीर को बना रहे है। लोगों का आरोप है कि उक्त छेना शिकोहाबाद नगर के साथ साथ आसपास के क्षेत्र के विभिन्न हलवाइयों की दुकानों पर सप्लाई किया जाता है। भारी मात्रा में ये छैना व पनीर यहां पर सुबह से ही बनना शुरू हो जाता है । बताया जाता है कि इस कार्य को तहसील क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी किया जा रहा है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Khizrabad: रोड साइड चेंकिग को बायपास कर सिंचाई विभाग के पुलों व पटरियों से निकल जाते है ओवरलोड अवैध खनिज से भरे वाहन















