घायल अधिवक्ता जिला अस्पताल में उपचाराधीन
Advocate attacked: हनुमानगढ़। कोर्ट में खिलाफत करने की रंजिश में एक व्यक्ति ने चार अन्य व्यक्तियों के साथ अपने चाचा के अधिवक्ता लड़के पर हमला कर दिया। लोहे की धारदार सब्बल से वार कर चोटें मारी। चोटें लगने से घायल अधिवक्ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल के पर्चा बयान के आधार पर जंक्शन पुलिस थाना में एक नामजद व चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती लोकेन्द्र (32) पुत्र मदनलाल थोरी निवासी वार्ड आठ, गांव जोड़कियां ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। Hanumangarh News
वह रविवार की सुबह 6 बजे घर से घूमने के लिए जोड़कियां रेलवे फाटक की तरफ हर दिन की तरह रवाना हुआ था। घर से निकलने के बाद रामकुमार थोरी के नोहरे के पास पहुंचा तो मोड से थोड़ा आगे एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने हाथ में लोहे की धारदार (नुकीली) सब्बल ले रखी थी। इतने में पीछे से रामकुमार थोरी पुत्र कृष्णलाल थोरी जो उसके ताऊ का लड़का है, के साथ तीन अज्ञात व्यक्ति अपने हाथों में धारदार सब्बल लेकर आए। रामकुमार के हाथ में भी सब्बल थी। रामकुमार थोरी ने उसके दाएं पैर पर सब्बल से वार कर चोट मारकर गिरा दिया। इसके बाद चारों ने मिलकर उसके दोनों पैरों पर सब्बल से वार कर चोटें मारी।
ताऊ के लड़के व चार अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
इस दौरान रामकुमार थोरी कह रहा था कि इसे जान से मारना है, छोड़ना नहीं। शोर व उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पिता मदनलाल व भाई अंगदपाल मौके पर आ गए। इस पर सभी पांचों व्यक्ति उसे छोड़कर रामकुमार थोरी के घर की तरफ भाग गए। जाते हुए धमकी देकर गए कि आज तो वह बच गया, आइंदा जिन्दा नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उसे उसके पिता व भाई ने जीप में डालकर राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। लोकेन्द्र के अनुसार रामकुमार उसके ही परिवार का है जिसका खाले का विवाद 2018 में पृथ्वी सुथार व उसके भाइयों के साथ था। इस विवाद में उसके सीनियर लालचन्द वर्मा पृथ्वी सुथार की तरफ से अधिवक्ता थे। इस कारण रामकुमार उससे रंजिश रखता है कि कोर्ट में तूने मेरी खिलाफत की थी। पुलिस ने घायल अधिवक्ता के पर्चा बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्ण कुमार के सुपुर्द की है। Hanumangarh News