अधिवक्ता ने की कैराना-टांडा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग

Kairana News
Kairana News अधिवक्ता ने की कैराना-टांडा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग

कैराना। शनिवार को जनपद न्यायालय में वकालत करने वाले गांव तीतरवाड़ा निवासी मनीष कौशिक एडवोकेट तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना-पत्र दिया। बताया कि उनका गांव कैराना-टांडा मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग पर टोल टैक्स न होने के कारण रोजाना सैंकड़ों वाहन जनपद बागपत व दिल्ली-यमनोत्री मार्ग के लिए यहां से होकर गुजरते है। इसके अलावा, टांडा में बने नए यमुना ब्रिज के रास्ते हरियाणा राज्य में जाने वाले अनेकों वाहन भी इस मार्ग का इस्तेमाल करते है। वाहनों के आवागमन के सापेक्ष कैराना-टांडा मार्ग काफी संकरा है, जिसके चलते इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। हादसे में अनेकों लोग असमय अपनी जान गंवा चुके है तथा अनेकों लोग इस मार्ग पर होने वाले हादसों में अपाहिज हो चुके है। पत्र में जनहित के मद्देनजर वाहनों के आवागमन के मद्देनजर कैराना-टांडा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की गई है।