
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: कस्बा प्रताप नगर में दिवाली से एक दिन पहले खोखो में लगी आग से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की लिए हरियाणा विद्युत विनियामक बोर्ड के सदस्य एडवोकेट मुकेश गर्ग के सहयोग से कृषि मंत्री श्याम राणा के निजी कोटे से सभी 12 दुकानदारों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। इसके लिए एडवोकेट मुकेश गर्ग ने सभी 12 दुकानदारों को चेक वितरित किए। इसके लिए सभी पीड़ित दुकानदारों ने एडवोकेट मुकेश गर्ग का आभार व्यक्त किया। Pratap Nagar News
एडवोकेट मुकेश गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से आग्रह के बाद उन्होंने अपने निजी कोटे से नुकसान के अनुसार सभी दुकानदारों को 2 लाख रुपए की राशि के चेक भेजे जो दुकानदारों को वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित दुकानदारों ने हरियाणा सरकार के क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी नुकसान की भरपाई के लिए आवेदन किया हुआ है। इसके लिए भी सरकार से जल्द से जल्द दुकानदारों की आर्थिक मदद करवाई जाएगी। इस मौके पर उनके साथ अनिल वालिया, पूर्व सरपंच कलेसर रविन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच प्रताप नगर प्रवीण अग्रवाल, गौ सेवा आयोग के सदस्य विजय सिंगला,यश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Mallikarjun Kharge: हेराल्ड मामले साजिश के तहत नयी प्राथमिकी दायर: खरगे














