कैराना (सच कहूँ न्यूज)। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना (Kairana) के अधिवक्ता शुक्रवार को भी कार्य विरत रहेंगे। विगत मंगलवार को हापुड़ में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसके चलते प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। Kairana News
घटना के विरोध में कैराना में अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी व धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। गुरुवार को हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को भी हापुड़ घटना के विरोध में न्यायालयों से कार्य विरत रहने का फैसला लिया है। बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद एवं महासचिव आलोक चौहान एडवोकेट ने कैराना में भी अधिवक्ताओं के कार्य विरत रहने की बात कही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– लेंटर गिरने से चर्चा में रहे सरकारी स्कूल बद्दोवाल का शिक्षा मंत्री ने किया दौरा















