एईएसएल ने ‘आकाश इनविक्टस ऐस टेस्ट’ किया लॉन्च

Jaipur News
Jaipur News: एईएसएल ने ‘आकाश इनविक्टस ऐस टेस्ट’ किया लॉन्च

छात्रों के लिए 250 करोड़ रूपए तक की स्कॉलरशिप

  • 2.5 करोड़ रूपए के कैश अवॉर्ड
  • 4 से 12 अक्टूबर के बीच होगा एग्जाम

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। Jaipur News: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अपने प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) का ऐलान किया है। एंथे 2025 का मकसद, कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों को चुनौतियों से लड़ने और असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित और सशक्त बनाना है। एंथे 2025 में स्टूडेंट्स को 250 करोड़ रूपए तक की स्कॉलरशिप (100 प्रतिशत तक) दी जा रही है, जो क्लासरूम, आकाश डिजिटल और इन्विक्टस कोर्सेस पर लागू होगी। इसके साथ ही 2.5 करोड़ रूपए तक के कैश अवॉर्ड्स भी दिए जा रहे हैं।

आकाश अब इन्विक्टस ऐस टेस्ट लॉन्च कर रहा है-एक स्कॉलरशिप परीक्षा, जो कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए आकाश इन्विक्टस जेईई एडवांस्ड प्रिपरेशन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए है। यह एक नेशनल-लेवल एलिजिबिलिटी-कम-स्कॉलरशिप टेस्ट है, जो 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर को होगा। तीन घंटे की यह परीक्षा (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। जो छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, उन्हें 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप और शानदार कैश प्राइज दिए जाएंगे। आकाश इन्विक्टस प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, देहरादून, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, रोहतक, हैदराबाद, नमक्कल, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, रांची, त्रिची, विशाखापट्टनम, मुंबई, कोलकाता, दुर्गापुर और पटना सेंटर्स पर उपलब्ध है।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि. के रीजनल डायरेक्टर, अखिलेश दीक्षित ने कहा, “इस साल से हम इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च कर रहे हैं, जो स्कॉलरशिप और आकाश इन्विक्टस कोर्स में एडमिशन के लिए होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। ऑनलाइन परीक्षा 4 से 12 अक्टूबर तक होगी। ऑफलाइन एग्ज़ाम 5 और 12 अक्टूबर को देशभर के 415 से ज्यादा आकाश सेंटर्स पर होगा। एंथे 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन एग्ज़ाम के लिए आवेदन की आखिरी तारीख चुने गए एग्ज़ाम डेट से 3 दिन पहले और ऑफलाइन के लिए 7 दिन पहले है। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 5 दिन पहले जारी किए जाएंगे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Kisan News: गाय-भैंस के सफल प्रसव के लिए अपनाएं ये जरूरी सावधानियां