सोमवार की शाम एटीएस की पूछताछ के लिए शाहरुख को लेकर आई थी गाजियाबाद
बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। एटीएस की टीम ने पूछताछ के बाद शाहरुख को मंगलवार की दोपहर मेरठ कार्यालय से स्वजन के सुपुर्द दिया। सोमवार की देर शाम एटीएस नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी शाहरुख को पूछताछ के लिए अपने साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) ले गई थी। शाहरुख ने बताया कि सोमवार को व अपने अन्य भाइयों के साथ नगर के मोहल्ला भारद्वाज कालोनी स्थित कपिल रस्तोगी के मकान पर कारपेंटर का काम कर रहा था। बताया कि शाम पांच बजे उसके मोबाइल पर एक काल आई थी। काल करने वाले व्यक्ति ने मेरे नाम कोई पार्सल आने की बात कही। जिसके बाद टीम मेरे द्वारा बताएं पते पर भारद्वाज कालोनी में पहुंची।
यह भी पढ़ें:– सेंट्रल जेल में 10 मोबाइल और भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद
जहां से जीटीएस टीम में मौजूद सदस्य पूछताछ करने की बात कहते हुए मुझे अपने साथ गाजियाबाद ले गए। शाहरुख ने बताया कि गाजियाबाद पहुंचकर टीम सदस्यों ने जल्द में एनसीआर के अलावा कौन सा स्टेट में कौन सा किसी अन्य प्रदेश में जाने की बात पूछी। इसके अलावा मेरे कामकाज के बारे में जानकारी करते हुए मोबाइल काल डिटेल की भी जानकारी ली। (Bulandshahr) जिसके बाद मंगलवार की सुबह टीम के सदस्य मुझे मेरठ छोड़ कर चले गए। सूत्रों की माने तो एटीएस की टीम ने केरल के कोझिकोड में ट्रेन यात्री के ऊपर केमिकल डालकर आग लगाने के साथ में शाहरुख से पूछताछ की थी। वहीं शाहरुख के घर पहुंचने पर सहजन के चेहरे खुशी से खिल उठे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















