अंजलि ने शानदार प्रतिभा के दम पर किया बीसीसीआई का ध्यान आकर्षित
Under 19 Women Cricket: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला सरसा की होनहार क्रिकेटर अंजलि ने अपनी शानदार प्रतिभा के दम पर बीसीसीआई (BCCI) का ध्यान आकर्षित किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कनिष्क चौहान के बाद अब अंजलि को अंडर-19 वर्ग के फाइनल क्रिकेट ट्रायल के लिए 1 फरवरी को मुंबई बुलाया गया है। गांव हांडीखेड़ा निवासी अंजलि पिछले चार वर्षों से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षक शंकर सैनी के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रही है। गुरुग्राम में हुए ओपन ट्रायल के दौरान अंजलि ने तेज गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। Sirsa News
बीसीसीआई ने बीते दिसंबर माह में पूरे देश में करीब 15 मुख्य शहरों में महिला क्रिकेट में बेहतर खिलाड़ियों के चयन के लिए ओपन ट्रायल लिए गए थे जिसमें अंडर-19 व अंडर-23 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल थे। हरियाणा में जिला गुरुग्राम में ये ट्रायल लिए गए थे। इस ट्रायल में भाग लेकर बॉलिंग में 101.38 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से बॉलिंग कर बीसीसीआई के ट्रायल लेने वाले प्रतिनिधियों को अपने खेल की ओर आकृष्ट किया।
1 फरवरी को होगा ट्रायल | Sirsa News
बीसीसीआई की इस टीम ने अब अंजलि को फाइनल ट्रायल के लिए आगामी 1 फरवरी को मुंबई आमंत्रित किया है। यदि इस फाइनल ट्रायल में भी अंजलि ने अपने दमखम से बीसीसीआई को प्रभावित किया तो निश्चित ही कनिष्क चौहान के बाद अंजलि के रूप में सरसा महिला क्रिकेट में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस्तक देता नजर आएगा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. वेद बेनीवाल व प्रशिक्षक शंकर सैनी ने अंजलि को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह जिले का नाम रोशन करेगी।















