नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होने के बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों के महाविद्यालयों से आये लगभग 30 विद्यार्थियों से बातचीत करेंगी।
ये विद्यार्थी लोकसभा गैलरी से केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण भी देखेंगे। वित्त मंत्रालय ने बताया कि विद्यार्थी शाम को श्रीमती सीतारमण से बातचीत करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी आकांक्षाओं और विचारों को साझा करेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि यह बातचीत दशार्ती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं और आवाज को महत्व देती है।















